तमिलनाडु में हिंसक हाथी ‘अरिकोम्बन’ के हमले में घायल व्यक्ति ने दम तोड़ा

डीएन ब्यूरो

तमिलनाडु के थेनी जिले में एक हिंसक हाथी ‘अरिकोम्बन’ के हमले में घायल 56 वर्षीय व्यक्ति ने मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

हिंसक हाथी ‘अरिकोम्बन’ के हमले में घायल हुए व्यक्ति ने दम तोड़ा
हिंसक हाथी ‘अरिकोम्बन’ के हमले में घायल हुए व्यक्ति ने दम तोड़ा


थेनी: तमिलनाडु के थेनी जिले में एक हिंसक हाथी ‘अरिकोम्बन’ के हमले में घायल 56 वर्षीय व्यक्ति ने मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि हाथी के हमले में घायल कम्बम निवासी पॉलराज का शनिवार से थेनी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज हो रहा था। पॉलराज ने मंगलवार की सुबह दम तोड़ दिया।

पीड़ित पर एक जंगली हाथी ने हमला कर दिया था, जिसने कम्बम शहर में आतंक मचा रखा है। हाथी ने संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया।

यह हाथी चावल खाना पसंद करता है और अपनी इस सनक के लिए उसने पड़ोसी राज्य केरल में कई दुकानों को नुकसान भी पहुंचाया है। पिछले महीने ही उसे राज्य में पेरियार बाघ अभयारण्य में छोड़ा गया था और शनिवार को वह भटककर सीमावर्ती शहर कम्बम आ गया था।










संबंधित समाचार