ब्रिटेन में केरल की नर्स और दो बच्चों की हत्या के आरोप में व्यक्ति को उम्रकैद की सजा

केरल मूल की अपनी नर्स पत्नी और अपने दो बच्चों की हत्या करने का अपराध कबूल करने वाले 52 वर्षीय व्यक्ति को ब्रिटेन की एक अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है जिसके तहत उसे कम से कम 40 साल जेल में बिताने होंगे।

Updated : 4 July 2023, 7:29 PM IST
google-preferred

लंदन: केरल मूल की अपनी नर्स पत्नी और अपने दो बच्चों की हत्या करने का अपराध कबूल करने वाले 52 वर्षीय व्यक्ति को ब्रिटेन की एक अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है जिसके तहत उसे कम से कम 40 साल जेल में बिताने होंगे।

केरल मूल का साजू चेलावालेल सोमवार को पूर्वी इंग्लैंड की नॉर्थम्प्टन क्राउन अदालत में पेश हुआ। उसने पहले ही पत्नी अंजू असोक (35) और दो बच्चों जीवा साजू (छह) तथा जानवी साजू (चार) की हत्या का अपराध स्वीकार कर लिया था।

न्यायमूर्ति एडवर्ड पेप्परॉल ने अंजू की मौत के समय ली गई एक ऑडियो रिकॉर्डिंग का जिक्र किया, जिसे सजा पर सुनवाई के दौरान अदालत में चलाया गया था।

न्यायाधीश ने सजा सुनाते हुए कहा, ‘‘जब तुम अपनी पत्नी की जान ले रहे थे, तो पीछे से तुम्हारे बच्चों को अपनी मां के लिए रोते-चीखते हुए सुना जा सकता है। यह स्पष्ट है कि जो हो रहा था उसे उन्होंने सुना और जानते थे कि तुम उसे चोट पहुंचा रहे थे।’’

अदालत को बताया गया कि 15 दिसंबर, 2022 को नॉर्थम्प्टन के केटरिंग में भारतीय परिवार के घर पर आपातकालीन सेवा के कर्मियों को यह बताने के लिए बुलाया गया था कि एक महिला और दो बच्चों को गंभीर चोट आई हैं।

नॉर्थम्प्टनशायर पुलिस ने कहा कि उसके अधिकारियों ने प्रवेश पाने के लिए दरवाजा तोड़ दिया और पाया कि साजू चेलावालेल के हाथ में चाकू है। चाकू नीचे रखने के लिए बार-बार कहने के बावजूद, उसने चिल्लाते हुए चाकू चलाना जारी रखा और कहता रहा-तुम मुझे गोली मारो। लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

अंजू को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया था, लेकिन दोनों बच्चों को थोड़ी देर बाद मृत घोषित किया गया था।

Published : 
  • 4 July 2023, 7:29 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement