आयकर कार्यालयों में बम रखे जाने का दावा करने वाली फर्जी कॉल करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के तीन आयकर (आईटी) कार्यालयों में बम रखे जाने का दावा करने और कथित विस्फोटकों में विस्फोट न करने के लिए एक करोड़ रुपये की मांग करने वाले 43-वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के तीन आयकर (आईटी) कार्यालयों में बम रखे जाने का दावा करने और कथित विस्फोटकों में विस्फोट न करने के लिए एक करोड़ रुपये की मांग करने वाले 43-वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

गिरफ्तार व्यक्ति ने पिछले हफ्ते कथित तौर पर आयकर कार्यालयों में बम रखने की ‘कॉल’ की थी। पुलिस ने 12 जून को आयकर कार्यालयों में तलाशी ली और निष्कर्ष निकाला कि यह एक फर्जी कॉल थी।

हैदराबाद पुलिस की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि बम की धमकी देने वाले आरोपी जैनी राधाकृष्ण को रविवार को यहां हयातनगर से गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें | हैदराबाद: आईटी कर्मचारी के अपहरण के आरोप में चचेरी बहन सहित पांच लोग गिरफ्तार

पूछताछ के दौरान, आरोपी ने खुलासा किया कि उसने आयकर विभाग के अधिकारियों के बीच दहशत पैदा करने और उनसे (इस कृत्य के जरिये) धन की उगाही करने की योजना बनाई थी, ताकि वह अपने वित्तीय ऋण चुका सके और एक शानदार जीवन जी सके।

अपनी योजना के अनुसार, आरोपी ने '100' डायल कर पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित किया कि उसने आयकर कार्यालयों में तीन गुप्त स्थानों पर बम रखे हैं और उनमें विस्फोट न करने के लिए एक करोड़ रुपये की मांग की थी।

पुलिस ने कहा कि तीन थानों में मामले दर्ज किए गए और जांच के दौरान पुलिस ने 18 जून को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें | Telangana: पुलिस के खास अभियान के दौरान छत्तीसगढ़ के आठ माओवादी तेलंगाना में गिरफ्तार, जानिये पूरा अपडेट

 










संबंधित समाचार