मुंबई में रिश्तेदार के पते और दस्तावेजों का इस्तेमाल कर पासपोर्ट बनवाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

मुंबई पुलिस ने रिश्तेदार के पते और दस्तावेज का इस्तेमाल कर अपना पासपोर्ट बनवाने के आरोप में एक व्यक्ति को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


मुंबई: मुंबई पुलिस ने रिश्तेदार के पते और दस्तावेज का इस्तेमाल कर अपना पासपोर्ट बनवाने के आरोप में एक व्यक्ति को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

शिवाजी पार्क पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपी गोवंडी इलाके का रहने वाला है, लेकिन उसने अपना पासपोर्ट बनवाने के लिए अपने जीजा के कुर्ला के पते और दस्तावेज का इस्तेमाल किया।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी ने अक्टूबर 2003 में जीजा के दस्तावेज और पते का इस्तेमाल कर पासपोर्ट प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की और पिछले 20 वर्षों में कई बार विदेश यात्रा भी की।

अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने दिन में आरोपी व्यक्ति को गोवंडी से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें | Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई

उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी) और भारतीय पासपोर्ट अधिनियम के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 










संबंधित समाचार