मदद के नाम पर बचपन के दोस्त से पैसे ऐंठने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में एक व्यक्ति को बचपन के दोस्त से 48 लाख रुपये ऐंठने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र: नांदेड़ जिले में एक व्यक्ति को बचपन के दोस्त से 48 लाख रुपये ऐंठने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी के मुताबिक ठाणे जिले के निवासी सत्यप्रकाश आर्य ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि आर्य पिछले साल दिसंबर में गुजरात की तीर्थ यात्रा पर थे, जब उनकी कार एक मोटरसाइकिल से टकरा गई थी और इसमें मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया था।
यह भी पढ़ें |
जालना में रामनवमी के जुलूस के दौरान एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में दो गिरफ्तार
इस घटना के बाद सत्यप्रकाश आर्य मदद के लिए नांदेड़ के अपने बचपन के दोस्त प्रशांत सवणेकर के संपर्क में आए, प्रशांत ने सत्यप्रकाश से कहा कि वह सब कुछ संभाल लेगा और उन्हें अपनी तीर्थयात्रा पूरी करनी चाहिए।
कुछ दिनों बाद प्रशांत ने सत्यप्रकाश को फोन किया और कहा कि मोटरसाइकिल सवार की हालत गंभीर है और उसके परिवार को उसके इलाज के लिए पैसों की जरूरत है। समय के साथ, प्रशांत ने सत्यप्रकाश से लगभग 48 लाख रुपये ऐंठ लिए।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: ट्रेन में किशोरी से छेड़छाड़ के आरोप में मदरसे का शिक्षक गिरफ्तार
इसके बाद प्रशांत ने अपने दोस्त से पांच करोड़ रुपये की मांग करते हुए कहा कि मोटरसाइकिल सवार की मौत हो चुकी है और उसके परिवार को संभालने के लिए पैसों की जरुरत है।
जब सत्यप्रकाश ने पांच करोड़ रुपये देने में असमर्थता जताई तो प्रशांत ने उसे जान से मारने की धमकी दी। सत्यप्रकाश की शिकायत के आधार पर प्रशांत को 13 मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया।