सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन के जरिए लोगों को ठगने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर ‘प्लेब्वॉय और मसाज करने वालों’ की नियुक्ति का फर्जी विज्ञापन देकर नौकरी चाहने वालों को ठगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Updated : 16 June 2023, 9:46 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर 'प्लेब्वॉय और मसाज करने वालों' की नियुक्ति का फर्जी विज्ञापन देकर नौकरी चाहने वालों को ठगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के शाहीन बाग के रहने वाले अशरफ खान के रूप में की गयी है और वह इस गिरोह का मुख्य सरगना और साजिशकर्ता है।

पुलिस ने बताया कि अशरफ खान को इससे पहले भी दो अन्य मामलों में गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने कहा कि यह मामला तब सामने आया जब 40,000 रुपये की ठगी का शिकार हुए एक पीड़ित ने शाहदरा जिले के साइबर थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

पीड़ित ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने फेसबुक पर नौकरी चाहने वालों को 'प्लेब्वॉय और मसाजर' के रूप में भर्ती करने वाला एक विज्ञापन देखा।

पीड़ित ने बताया कि जब उसने विज्ञापन में दिए गए नंबर पर संपर्क किया, तो एक महिला ने उसे पंजीकरण शुल्क के रूप में एक बैंक खाते में 40 हजार रुपये जमा कराने के लिए कहा। रुपये जमा कराने के बाद जब पीड़ित ने नंबर पर संपर्क किया तो वह बंद मिला।

शाहदरा के पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने कहा कि कथित सोशल मीडिया अकाउंट और 'आईपी एड्रेस' की जांच के बाद आरोपी की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक अपराध में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन, सिम कार्ड बरामद कर लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

 

Published : 
  • 16 June 2023, 9:46 PM IST

Related News

No related posts found.