ममता बनर्जी ने ग्रामीण सड़कों के विकास के लिए शुरू करेंगी ये योजना

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हुगली जिले के सिंगूर में मंगलवार को ग्रामीण सड़कों के विकास के लिए योजना शुरू करेंगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी


कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हुगली जिले के सिंगूर में मंगलवार को ग्रामीण सड़कों के विकास के लिए योजना शुरू करेंगी।

पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ‘पाठश्री-रास्ताश्री’ योजना के तहत राज्य के 29,475 गांवों में लगभग 12,000 किलोमीटर सड़कों का निर्माण या पुनर्निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना से 22 जिलों को लाभ होगा क्योंकि योजना के तहत 8,767 सड़कों को मंजूरी मिली है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पंचायत राज्य मंत्री बेचराम मन्ना ने कहा, ‘‘राज्य सरकार की वित्तीय सहायता से एक निश्चित समय के भीतर नयी सड़कें बनाई जाएंगी और पुरानी सड़कों का काम पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री आज सिंगूर से इस योजना की शुरुआत करेंगी।’’

अधिकारी ने कहा कि योजना के तहत 1,548 सड़कों को उन्नत किया जाएगा।










संबंधित समाचार