दिल्ली के कश्मीरी गेट में बदमाशों ने मालदीव की छात्रा का फोन छीना, जानें पूरा मामला

उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने मालदीव की एक नागरिक से कथित तौर पर मोबाइल फोन छीन लिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 25 May 2023, 12:53 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने मालदीव की एक नागरिक से कथित तौर पर मोबाइल फोन छीन लिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि सेंट स्टीफेंस कॉलेज की छात्रा हव्वा सिनमा की शिकायत के आधार पर घटना के संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है।

डीसीपी ने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार वह मंगलवार रात करीब पौने 11 बजे हनुमान मंदिर कश्मीरी गेट के पास एक ऑटो-रिक्शे में थी,तभी मोटरसाइकिल सवार दो लोग पीछे से आए और उसका फोन छीन कर फरार हो गए।

पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 356 (किसी व्यक्ति पर हमला कर या आपराधिक बलपूर्वक संपत्ति की चोरी) 379 (चोरी के लिए सजा) और 34 (सामान्य मंशा से किसी कृत्य को अंजाम देना) के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच जारी है।

Published : 
  • 25 May 2023, 12:53 PM IST

Advertisement
Advertisement