ताजमहल पर ‘रील’ बनाते हुए विदेशी पर्यटक पर छींटाकशी करना यू-ट्यूबर को पड़ा महंगा

यू-ट्यूबर द्वारा विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल पर बनायी गई ‘रील’ में विदेशी महिला पर्यटक पर छींटाकशी करने के मामले में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने पर्यटन थाने में शिकायत दी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 March 2023, 12:27 PM IST
google-preferred

आगरा: यू-ट्यूबर द्वारा विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल पर बनायी गई ‘रील’ में विदेशी महिला पर्यटक पर छींटाकशी करने के मामले में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने पर्यटन थाने में शिकायत दी है।

पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, यू-ट्यूबर बाबू गप्पी और सुनील कुमार ने अपनी आईडी ‘बाबू गप्पी वन सुनील कुमार ०7०2’ पर एक ‘रील’ साझा की है जिसमें वे बातचीत के दौरान विदेशी महिला पर्यटक पर छींटाकशी करते नजर आ रहे हैं।

तहरीर के अनुसार, यह ‘रील’ सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एएसआई ने संज्ञान लेते हुए पुलिस में शिकायत दी है।

अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉ.राजकुमार पटेल ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि वीडियो का संज्ञान लेते हुए ताजमहल के संरक्षण सहायक प्रिंस वापजेयी की ओर से पर्यटन थाने में नामजद तहरीर दी गयी है।