Make-up Side Effects: करते हैं मेकअप तो बरते ये सावधानियां, जानिये इसके साइड इफेक्ट

डीएन ब्यूरो

ऐसा कौन है जो खूबसूरत नहीं दिखना चाहता है। आजकल के समय में हर स्किन टोन के लिए मेकअप उपलब्ध है, जो नैचुरल लुक लेने का काम करती है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सावधानी से करें मेकअप (फाइल फोटो )
सावधानी से करें मेकअप (फाइल फोटो )


नई दिल्ली: आजकल की मॉर्डन लाइफस्टाइल में महलाएं मेकअप का खूब इस्तेमाल करने लगी है। मेकआप यूज करने से न सिर्फ आप खूबसूरत लगती हैं, बल्कि यह कॉफिडेंट भी देता है। आज हम ऐसी दुनिया में जीने लगे है, जहां हम लोग प्राकृतिक तौर पर खूबसूरत दिखने की कोशिश करते हैं।

मेकअप इंडस्ट्री भी महिलाओं को लुभाना अच्छी तरह जानती है। वे हर आम समस्या का हल निकालने के लिए प्रोडक्ट निकालते रहते हैं। अच्छे और महंगे ब्रैंड्स के मेकअप की क्वालिटी कमाल की होती है और उनका प्रोडक्ट स्किन पर न के बराबर दिखता है।

यह भी पढ़ें | इन ट्रेंडी आउटफिट्स में नज़र नही आएगा आपका मोटापा

हालांकि, ये बहुत कम लोग जानते हैं कि महंगे से महंगा प्रोडक्ट भी स्किन को नुकसान पहुंचाता है, फिर चाहे वह केमिकल फ्री ही क्यों न हो।

आपको बता दें कि मेकआप की वजह से समय से पहले झुर्रियां या फाइन लाइन्स के नज़र आने के पीछे एक कारण लंबे समय से मेकअप का इस्तेमाल करना भी है। कई बार अच्छे से अच्छे ब्रैंड का मेकअप इस्तेमाल करने के बावजदू स्किन या आई इन्फेक्शन हो सकता है। ऐसा आमतौर पर तब होता है, जब आप इसे बिना हटाए ही सोने चली जाती हैं। काजल, मस्कारा, आई-मेकअप और आई-लाइनर नाज़ुक आंखों पर बैक्टीरिया के पनपने का कारण बनते हैं, जिससे सूजन या इन्फेक्शन हो सकता है।

यह भी पढ़ें | कैटरीना के हॉट और सेक्सी फोटोशूट से मचाया तहलका

सबसे बड़ी परेशानि त्वचा का कैंसर आज सबसे आम कैंसर में से एक हो गया है, जिससे दुनियाभर के कई लोग जूझते हैं। धूप में ज़्यादा समय बिताने के साथ सूरज की हानिकारक यूवी किरणे स्किन कैंसर की वजह बनती हैं, लेकिन इसके अलावा मेकअप में पाए जाने वाले केमिकल्स भी कैंसर का कारण बन सकते हैं।










संबंधित समाचार