Site icon Hindi Dynamite News

पिछले पांच साल में हमने सामाजिक सुरक्षा पर किया बड़ा काम : जेपी नड्डा

बीजेपी ने सोमवार को लखनऊ में ‘भारत के मन की बात मोदी के साथ’ कैंपेन की शुरूआत की। इस अभियान के शुभारंभ में केंद्रिय स्वास्थ मंत्री और उत्तर प्रदेश के प्रभारी जेपी नड्डा ने कहा कि देश अगले 5 साल में किस तरह सामने आए, इसका सुझाव हमें देश की जनता देगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पिछले पांच साल में हमने सामाजिक सुरक्षा पर किया बड़ा काम : जेपी नड्डा

लखनऊ: बीजेपी ने सोमवार को लखनऊ में ‘भारत के मन की बात मोदी के साथ’ कैंपेन की शुरूआत की। इस अभियान का शुभारंभ बीजेपी मुख्यालय से किया गया। इस अभियान से बीजेपी जनता की राय लेकर अपना संकल्प पत्र तैयार करेगी। इस अभियान के शुभारंभ में केंद्रिय स्वास्थ मंत्री और उत्तर प्रदेश के प्रभारी जेपी नड्डा ने कहा कि इस कार्यक्रम द्वारा जनता की साझेदारी के साथ आने वाले 5 साल में भारत कैसा हो यह तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह बात सभी ने मानी है कि भारत सरकार की योजनाओं से जनमानस को काफी योगदान मिला है। वहीं देश अगले 5 साल में किस तरह सामने आए, इसका सुझाव हमें देश की जनता देगी।

यह भी पढ़ें: अमित शाह ने शुरू किया ‘भारत के मन की बात’ कैंपेन, लोगों से लेंगे सुझाव

जे पी नड्डा ने कहा कि भारत सरकार ने यह कार्यक्रम चलाकर लोगों की भावनाओं को समझने का प्रयास किया है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि हमने पिछले पांच साल में सामाजिक सुरक्षा पर काम किया है। उदाहरण के तौर पर हमने भारत के 88 करोड़ लोगों के इनफॉर्मल इकोनॉमी से फॉर्मल इकोनॉमी में पैसा डाला। वहीं अटल पेंशन जैसी योजनाओं में 20 करोड़ लोगों ने अपनी भागीदारी दी है।

उज्ज्वला योजना से सिर्फ गरीबों को गैस सिलेंडर नहीं दिया गया बल्की इसका इंपेक्ट दूर तक गया है और इसका कनेक्शन सीधे स्वास्थ्य से भी है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ मैगजीन ने इस बात को रिकॉर्ड किया है कि आने वाले दिनों में भारत में माताओं व बहनों में फेफड़े से जुड़ी बीमारियों में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि बिजली के बिना जी रहे लोगों को कितनी दिक्कत आती है उसे समझने की जरूरत है। इसके लिए पांच साल में 21.5 करोड़ परिवारों को बिजली मुहैया कराई गई है।

यह भी पढ़ें: Mamata Vs CBI: सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की याचिका पर सुनवाई कल तक के लिए टाली 
जेपी नड्डा ने कहा कि राष्ट्रीय आरोग्य निधि की फाइल भारत के स्वास्थ्य मंत्री के पास आती थी। मरीज तहसील से चलकर आता था, तब तक मरीज जिंदा रहता है या नहीं। इस पर हमने कहा कि अब हमारे पास कोई आएगा ही नहीं क्योंकि हमने सीधे हॉस्पिटल को 2 करोड़ का कारपस फंड दे दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका, कैनेडा और मेक्सिको की जनसंख्या के बराबर पीएम मोदी ने स्वास्थ्य कवर दिया है।

Exit mobile version