Site icon Hindi Dynamite News

Lucknow: बस पलटने से हुआ भीषण सड़क हादसा, दर्जनों लोग गंभीर रुप से घायल

उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सड़क हादसों के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। शनिवार की सुबह फिर से एक ऐसा ही हादसा देखने को मिला है, जिसमें एक दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lucknow: बस पलटने से हुआ भीषण सड़क हादसा, दर्जनों लोग गंभीर रुप से घायल

लखनऊः शनिवार की सुबह हरदोई-लखनऊ रोड पर बस बाइक सवारों को बचाने में यात्रियों से भरी बस पलट गई। हादसे में बस में सवार लगभग 40 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। उधर, बाइक सवार को भी गंभीर चोटें आईं। आननफानन में सभी को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।  

यह भी पढ़ेंः बढ़ती मंहगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने किया अनोखा प्रदर्शन  

हादसाग्रस्त बस

घटना थाना मलिहाबाद इलाके के नजरनगर गांव के सामने हुई। यहां नजर नगर गांव के सामने हरदोई से आ रही प्राइवेट बस  मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। घायलों का इस वक्त इलाज चल रहा है। 

Exit mobile version