Murder in Lucknow: लखनऊ में बड़ी वारदात, प्रयागराज में तैनात PAC इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। यहां प्रयागराज में तैनात PAC के इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 November 2023, 11:12 AM IST
google-preferred

लखनऊ: राजधानी के कृष्णानगर क्षेत्र में बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। यहां अपने घर लौट रहे पीएसी चौथी बटालियन में तैनात इंस्पेक्टर सतीश सिंह की उनके घर के बाहर ही गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीएसी चौथी बटालियन में तैनात इंस्पेक्टर सतीश सिंह इन दिनों प्रयागराज तैनात हैं। वे दिवाली की रात अपनी पत्नी और बेटी संग घर लौटे थे। घर का गेट खोलते समय अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोली सीधे इंस्पेक्टर को लगी और वे लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। 

बदमाशों ने इंस्पेक्टर सतीश सिंह पर कई राउंड गोलियां चलाईं। उन्हें लहूलुहान स्थिति में तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों इलाज के दौरान उनकी कुछ ही देर बाद मौत हो गई।

सतीश सिंह की हत्या को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये।

पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

No related posts found.