गोरखपुर में NDPS Act के तहत बड़ी कार्रवाई, ऐसे किया मादक पदार्थों का निस्तारण

गोरखपुर पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त किए गए मादक पदार्थों का निस्तारण किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 January 2025, 8:13 PM IST

गोरखपुर: जनपद की पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त किए गए मादक पदार्थों का निस्तारण किया। जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी के निर्देशानुसार, विभिन्न थानों में दर्ज मामलों में जब्त किए गए 142.84 किलोग्राम गांजा, 4.369 किलोग्राम चरस, 137.7 ग्राम स्मैक और 8 ग्राम हिरोइन को नष्ट किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कार्रवाई एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य जिले से मादक पदार्थों का सफाया करना है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, पुलिस टीम ने मेसर्स एहसान एग्रो सेक्टर 13 गीड़ा में एक इंसीनरेटर/ब्वायलर के माध्यम से इन मादक पदार्थों को नष्ट किया।

नष्ट किए गए मादक पदार्थ

142.84 किलोग्राम गांजा, 4.369 किलोग्राम चरस, 137.7 ग्राम स्मैक और 8 ग्राम हिरोइन। 37 गांजा, 6 चरस, 12 स्मैक और 1 हिरोइन के मामले। मेसर्स एहसान एग्रो सेक्टर 13 गीड़ा।

पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में मादक पदार्थों की तस्करी और सेवन पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस ने नशा मुक्ति के लिए अपने अभियान को जारी रखने का संकल्प लिया है।

Published : 
  • 28 January 2025, 8:13 PM IST