यूपी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, गाजीपुर से लखनऊ जा रही यात्रियों से भरी डबल डेकर बस पलटी, पढ़ें पूरा अपडेट

उत्तर प्रदेश के अमेठी में शनिवार सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हो गया। यहां यात्रियों से भरी एक बस पलट गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 July 2024, 11:50 AM IST
google-preferred

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में शनिवार सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां यात्रियों से भरी एक डबल डेकर बस पलट गई। इस हादसे में तीन दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर है। डेढ़ दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता यह हादस शनिवार तड़के लगभग 4 बजे अमेठी में शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के एक्सचेंज नंबर 67 पर हुआ।

गाजीपुर से लखनऊ आ रही बस अमेठी एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 38 यात्री घायल हो गये हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू करने के साथ सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के मुताबिक हादसे में घायल 17 यात्रियों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। इन यात्रियों को इलाज के लिये लखनऊ रैफर किया गया है।

Published :