फ्लाईओवर निर्माण के दौरान बड़ी दुर्घटना, दो मजदूरों की मौके पर मौत, जानिये पूरा अपडेट
तिरुपति में एक पुल के निर्माण कार्य के दौरान दुर्घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
तिरुपति: तिरुपति में एक पुल के निर्माण कार्य के दौरान दुर्घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई। दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने कहा कि बुधवार और बृहस्पतिवार की रात श्रीनिवास सेतु परियोजना का 80 टन वजन का एक ढांचा मजदूरों पर गिर गया। इस घटना में दो मजदूर दब गए जो पश्चिम बंगाल और बिहार से थे।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत
पुलिस ने बताया कि क्रेन की धातु की केबल टूट जाने से यह ढांचा मजदूरों पर गिर गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘दुर्घटना आधी रात के आसपास हुई और हम बृहस्पतिवार सुबह साढ़े चार बजे उनके शव बरामद कर सके।’’
यह भी पढ़ें |
मिक्सचर मशीन गिरने पर मजदूर की मौत, जानिये कैसे हुआ हादसा
पुलिस ने कहा कि क्रेन का उपयोग करके ढांचा ले जाया जा रहा था, तभी केबल टूट गई और वह पुल के नीचे बोल्ट फिट कर रहे दो मजदूरों पर गिर गया।
तिरुमला आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए शहर में यातायात सुगम करने के वास्ते श्रीनिवास सेतु नामक यह फ्लाईओवर बनाया जा रहा है।