दिल्ली में टला बड़ा हादसा, आग बुझाने के दौरान तीन मंजिला इमारत ढही, 100 दमकल कर्मी बाल-बाल बचे

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के रोशनआरा रोड पर स्थित तीन मंजिला इमारत आग लगने के बाद उस समय गिर पड़ी जब अग्नि को बुझाया जा रहा था। घटना में करीब 100 दमकल कर्मी बाल-बाल बचे। इमारत को गोदाम के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आग बुझाते वक्त गिरी बिल्डिंग (फाइल फोटो)
आग बुझाते वक्त गिरी बिल्डिंग (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: उत्तर दिल्ली के रोशनआरा रोड पर स्थित तीन मंजिला इमारत आग लगने के बाद उस समय गिर पड़ी जब अग्नि को बुझाया जा रहा था। घटना में करीब 100 दमकल कर्मी बाल-बाल बचे। इमारत को गोदाम के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था।

दिल्ली अग्निश्मन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि अब तक किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है।

विभाग ने कहा कि उसे पुलबंगश मेट्रो स्टेशन के पास रोशनआरा रोड पर स्थित एक कारखाने में आग लगने की सूचना मिली थी लेकिन जब उसके दल मौके पर पहुंचे थे तो उन्होंने पाया कि यह कारखाना नहीं बल्कि गोदाम था।

विभाग ने बताया कि मौके पर तकरीबन 100 दमकल कर्मियों को तैनात किया गया था।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘हमें पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 50 मिनट पर रोशनआरा रोड पर जयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट के पास एक फैक्टरी में आग लगने के बारे में फोन आया था। घटनास्थल पर दमकल की 18 गाड़ियां भेजी गईं। ”

उन्होंने कहा, “ आग बुझाने के दौरान ही तीन मंजिला इमारत गिर पड़ी मगर सौभाग्य से हमारे दमकल कर्मी बाल-बाल बच गए।”

उन्होंने कहा कि अभियान अभी जारी है और आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।










संबंधित समाचार