

यूपी के मैनपुरी में एक महिला को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। छोटी सी बात पर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिए जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
मैनपुर: कोतवाली क्षेत्र में उधारी के रुपए मांगने गई महिला के ऊपर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की गंभीर हालत को देखते हुऐ सैफई रैफर कर दिया गया है। उधार के पैसे मांगने गई महिला के साथ आरोपी ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दोपहर तक़रीबन 2 बजे करहल क्षेत्र के दौलतपुर काकन निवासी दीपा पत्नी सुखदेव जो की मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के कृष्ण नगर में रह रहती है। महिला ने बताया कि वह एक व्यक्ति से अपने उधारी के रुपए मांगने गई थी। वहां कहां सुनी होगी इसके बाद व्यक्ति द्वारा पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल पहुँचाया।
महिला की हालत बिगड़ने पर महिला को जिला अस्पताल से पी. जी. आई सैफई रेफर कर दिया गया है। अभी महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है। एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला को जिंदा जलाने की बात सामने आई है। महिला आरोपी ने अपने पैसे मांगने गई थी। मामले की जांच की जा रही है जैसे ही मामले में और जानकारी मिलेगी तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
No related posts found.