मैनपुरी: लेखपाल पर लगा 20 लाख रुपये की रिश्वत लेकर फर्जी बैनामा करने का गंभीर आरोप, लोगों ने डीएम को दी शिकायत

डीएन संवाददाता

यूपी के मैनपुरी में जिलाधिकारी के पास पहुंचे लोगों ने लेखपाल पर रिश्वत लेकर बैनामा करने का आरोप लगाया है। वहीं डीएम ने मामले पर संज्ञान ले लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

डीएम कार्यालय पहुंचे पीड़ित
डीएम कार्यालय पहुंचे पीड़ित


मैनपुरी: मौजूदा लेखपाल करहल तहसील में है तैनात जिसने फर्जी तरीके से एक ही जमीन के कई बैनामे करा डाले और बदले में मोटी रकम लेकर फर्जी तौर से किसी और के नाम बैनामा करा दिया। जब यह जानकारी शिकायतकर्ता व ग्रामीणों को हुई तब से शिकायतकर्ता लगातार 3 माह से अधिकारियों के चक्कर काट रहा है लेकिन अधिकारियों के तरफ से दोषी लेखपाल के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की गई ।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार परेशान होकर शिकायतकर्ता ने ग्रामीण व परिवार के लोगों के साथ जाकर जिलाधिकारी मैनपुरी से न्याय की गुहार लगाते हुए मांग की है कि मौजूदा लेखपाल को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए और ठगी कर अर्जित की गई धनराशि वापस कराई जाए। कार्यवाही ना होने की स्थिति में पीड़ित ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरना भी देंगे। 

मैनपुरी विकासखंड बरनाहल क्षेत्र के ग्राम मढ़ामई के दर्जनों ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां पर ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि पिछले तीन माह पूर्व करहल तहसील में तैनात लेखपाल अनिल राजपूत जो कि ग्राम सैय्यदपुर के द्वारा फर्जी तरीके से बैनामा करा दिया गया जिसके बदले में 20 लख रुपए की धनराशि ठग ली गई। शिकायतकर्ता को जब पता चला कि यह बैनामा तो पहले ही किसी और के नाम हो चुका है तब जाकर शिकायतकर्ता ने लेखपाल से शिकायत की तो लेखपाल ने शिकायतकर्ता को धमका दिया और कहा कि तुम्हें जो करना है वह कर लो मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा।

तब से लेकर शिकायतकर्ता लगातार तीन माह से अधिकारियों के चक्कर काट रहा है लेकिन अधिकारियों की तरफ से दोषी लेखपाल के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। मैनपुरी जिला मुख्यालय जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी मैनपुरी को शिकायती पत्र देते हुए दोषी लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही करते हुए ठगी की गई 20 लाख रुपये की धनराशि वापस कराए जाने की मांग की है। वहीं पूरे मामले को लेकर शिकायतकर्ता व जिलाधिकारी मैनपुरी अविनाश कृष्ण सिंह के बीच हुई वार्ता के बाद डीएम ने जांच की बात कही है। 










संबंधित समाचार