Site icon Hindi Dynamite News

Mainpuri Accident: डिवाइडर से टकराकर हाइवे से 20 फीट नीचे गिरी बाइक, फार्मासिस्ट की दर्दनाक मौत

मैनपुरी के बेवर में ओवरब्रिज पर गुरुवार को हुए सड़क हादसे ने लोगों को दहला दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mainpuri Accident: डिवाइडर से टकराकर हाइवे से 20 फीट नीचे गिरी बाइक, फार्मासिस्ट की दर्दनाक मौत

मैनपुरी: प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर आगरा लौट रहे डाक्टर और फार्मासिस्ट की तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बेवर क्षेत्र के गांव दौलतपुर के सामने ओवरब्रिज से 20 फीट नीचे जा गिरी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसे में सिर के बल गिरने के कारण फार्मासिस्ट की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि डाक्टर घायल हो गए।

घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल अस्पताल भिजवाया गया। वहां हालत गंभीर होने पर डाक्टर को मेडिकल कालेज सैफई के लिए रेफर कर दिया।

बिहार के जिला दरभंगा के थाना झालेसोना क्षेत्र के गांव चंदौली निवासी 37 वर्षीय राजाबाबू स्वजन के साथ दिल्ली के नागलोई में रहते थे। वह आगरा के पुष्पांजलि में फार्मासिस्ट थे। उसी अस्पताल में हरियाणा के महेंद्र नगर निवासी 36 वर्षीय मनोज कुमार डॉक्टर के रूप में काम करते थे।

दो दिन पूर्व राजाबाबू और मनोज बाइक से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए गए थे। जहां से दोनों गुरुवार सुबह वापस आगरा लौट रहे थे। जब बाइक नेशनल हाइवे जीटी रोड पर बेवर क्षेत्र के गांव दौलतपुर के सामने पहुंची। तभी अचानक अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से टकराने के बाद रेलिंग तोड़ती हुई ओवरब्रिज से 20 फीट नीचे सर्विस रोड पर जा गिरी।

Exit mobile version