Deoria Murder Case: देवरिया सामूहिक हत्याकांड का मुख्य आरोपी आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार, जानिये अभियुक्त की जुबानी मौका-ए-वरदात की कहानी

उत्तर प्रदेश के देवरिया में 2 अक्टूबर को हुए दिल दहलाने वाले सामूहिक हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये अभियुक्त की जुबानी मौका-ए-वरदात की कहानी

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 October 2023, 6:09 PM IST
google-preferred

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रुद्रपुर क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत छह लोगों की सामूहिक हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस नृशंस हत्याकांड के नामजद अभियुक्त नवनाथ मिश्रा को पुलिस ने आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार किया। 6 लोगों की हत्या की इस घटना में अब तक 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस टीम द्वारा रविवार को नामजद अभियुक्त नवनाथ मिश्रा पुत्र अमरनाथ मिश्रा निवासी फतेहपुर टोला अभयपुर को रूद्रपुर स्थित मनौली तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त नवनाथ मिश्रा प्रेमचन्द्र यादव के साथ रहता था और उनका ड्राइवर था। इस हत्याकांड में सबसे पहले प्रेमचन्द्र यादव की ही हत्या हुई थी। 

पुलिस द्वारा पूछताथ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह 2 अकटूबर को घटना स्थल पर मौजूद था और मारे गये प्रेमचन्द्र यादव की राइफल से उसने सत्यप्रकाश व उसके परिवार के लोगों पर तीन राउन्ड फायरिंग की। उसने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता और साजिश को स्वीकार कर लिया।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पूछताछ के आधार पर अभियुक्त नवनाथ मिश्रा की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर के पास की झाडियों में छिपाकर रखी गयी आलाकत्ल राइफल को बरामद कर लिया। अभियुक्त के खिलाफ नियमानुसार आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। 

इस हत्याकांड को लेकर थाना रूद्रपुर में प्रथम पक्ष की तहरीर के आधार अ 27 नामजद एवं 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ और द्वितीय पक्ष की तहरीर के आधार पर 5 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध हत्या समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। 

पुलिस टीम द्वारा अब तक कुल 20 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चुका है। मामले में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के प्रयास जारी हैं।

No related posts found.