महराजगंज: स्वच्छता अभियान तोड़ रहा दम, ध्वस्त सफ़ाई व्यवस्था से ग्रामीण परेशान
सरकार भले ही स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के प्रयासों में जुटी हो यह अभियान धरातल स्तर पर उतरता नहीं दिख रहा है, जिसके लिये क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। पूरी खबर..
महराजगंज: मिठौरा विकास खंड के अंतर्गत ग्राम सभा खजुरियां इन दिनों साफ़-सफाई की कमी की दुर्दशा झेल रहा है। यहां के रास्तों और नालियों का बुरा हाल है। लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। सफाई कर्मी नदारद रहते है। कूड़े करकट का अम्बार देखकर ग्राम प्रधान की उदासीनता साफ उजागर हो जाती है।
ग्राम सभा खजुरियां में चारों ओर गंदगी के अंबार लगे हुए है, जिससे गांव में कई तरह की संक्रमित बीमारियों का अंदेशा बना हुआ है। क्षेत्र का हर व्यक्ति गांव की दुर्दशा के लिये प्रधान समेत जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदार मानता है।
स्कूल जाने में असुविधा
गाँव के प्राथमिक स्कूल में जाने के लिए छात्र- छात्राओं को सड़क पर बिखरे कूड़े-करकट के ढ़ेरों, रास्तों पर बहते गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। स्कूली बच्चों को दिक्कत इस कदर बढ़ जाती है कि कबी स्कूल पहुंचने से पहले ही उनके कपड़े खराब हो जाते हैं।
नहीं होती नालियों की सफाई
क्षेत्र में लगभग सभी नालियाँ पूरी तरह से जाम है। देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी सफाई कभी-कभार ही होती है, जिससे गंदा जल सड़क पर बजबजाता रहता है।
जल निकासी ध्वस्त
सड़क के बीच पाइप के जरिये की गयी जल निकासी की व्यवस्था का बुरा हाल है। पाइप फटने से सड़क के बीच में ही पानी बहता रहता है, जिससे दुर्गन्ध निकलता रहता है।
जलजनित रोगों का खतरा
क्षेत्र में जल जमाव, बिखरे कूड़े-करकट व बजबजाते पानी से निकल रहे दुर्गन्ध से लोगों को यह डर सता रहा है कि कहीं उनके नौनिहालों पर जलजनित रोगों का खतरा न मंडरा जाये।