महराजगंजः दशहरे पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सिसवा में पीस कमेटी की बैठक

डीएन ब्यूरो

आगामी त्योहारों खासतौर पर दशहरे को लेकर रविवार को कोठीभार थाना परिसर में पीस कमेटी ने बैठक की। बैठक में त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेषतौर पर सदस्यों ने बातचीत की। डाइनामाइट न्यूज़



महराजगंजः दशहरे को लेकर कोठीभार थाना परिसर में रविवार को पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में त्योहार की तैयारी और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर तहसीलदार निचलौल राहुल देव भट्ट ने कहा कि हमें शांतिपूर्ण तरीके से त्योहारों को मनाना चाहिए।     

यह भी पढ़ेंः महराजगंजः राइस मिल में एसडीएम ने की छापेमारी, भारी मात्रा में सरकारी अनाज बरामद

 

कोठीभार थाना परिसर में तहसीलदार निचलौल राहुल देव भट्ट पीस कमेटी की बैठक लेते हुए

यह भी पढ़ेंः महराजगंजः जब नाले में बह रहे नवजात के शव को देख ग्रामीण रह गए दंग

वहीं दशहरे पर किसी को भी कोई परेशानी न हो इसके लिए पहले से ही विशेषतौर से इतंजाम करने की जरूरत है। कमेटी की बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी निचलौल रणविजय सिंह ने कहा कि अगर कोई त्यौहार में उपद्रव मचाता है तो उस पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। 

इसलिए यह जरूरी है कि दशहरे पर खास इंतजाम होने चाहिए जिससे कि आम लोगों को परेशानी पेश न आए। कमेटी की बैठक में थाना अध्यक्ष कोठीभार अरुण राय, चौकी प्रभारी सिसवा, दिलीप सिंह, कांति पांडेय,अवधेश तिवारी समेत पीस कमेटी के कई सदस्य मौजूद थे।
 










संबंधित समाचार