

जनसरोकारों से जुड़े मामलों का उठाना और उनको अंजाम तक पहुंचाना डाइनामाइट न्यूज़ की एक बड़ी यूएसपी है। डाइनामाइट न्यूज़ ने ठुठीबारी कोतवाल बृजनंदन सिंह द्वारा महिला फरियादी के साथ दुर्व्यवहार का मामला प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया जिसके बाद एसपी आऱपी सिंह ने सीओ निचलौल को जांच सौंपी है.. पूरी खबर..
महराजगंज: ठुठीबारी थाने के कोतवाल बृजनंदन सिंह द्वारा महिला फरियादी लालती देवी के साथ दुर्व्यवहार से संबंधित डाइनामाइट न्यूज की खबर का डीजीपी मुख्यालय ने संज्ञान लिया है। जिसके बाद महराजगंज के एसपी आरपी सिंह ने निचलौल के सीओ को मामले की जांच करने का आदेश दिया है।
डाइनामाइट न्यूज ने मंगलवार को खबर प्रकाशित की थी ..गरीबों से तमीज से पेश आना सीखा ही नही कोतवाल ने इस खबर के प्रकाशन के कुछ मिनटों बाद ही लखनऊ कर इसकी तपिश महसूस की गयी और आनन-फानन में जांच बिठा दी गयी।
@maharajganjpol - Kindly look into it.
— UP POLICE (@Uppolice) May 8, 2018
ट्टविटर पर डीजीपी मुख्यालय ने मामले की जांच के लिए कहा फिर जांच प्रारंभ कर दी गयी है।
No related posts found.