महराजगंज: दलाल चला रहे जिला अस्पताल, डॉक्टरों को मरीजों की परवाह नहीं

जिला संयुक्त चिकित्सालय की स्थिति दिन पर दिन बद से बदतर होती जा रही है, क्योंकि जिला अस्पताल में दलालों का वर्चस्व बना हुआ है। डाइनामाइट न्यूज स्पेशल रिपोर्ट में जानिये जिला चिकित्सालय की स्थिति

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 November 2018, 7:44 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिला संयुक्त चिकित्सालय में सीएमओ व सीएमएस की खुली छूट से जिला संयुक्त चिकित्सालय दुश्वारियां झेलने को विवश है। अब तो मरीजों का यहां से मोह भंग होता जा रहा है और वे निजी अस्पतालों की ओर उन्मुख होते जा रहे हैं। बिल्डिंग तो है पर सुदृढ़ व्यवस्था व दवाएं नदारद हैं।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: एसपी ने यातायात माह का किया उद्घाटन.. बांटे गये हेलमेट 

अस्पताल में जमीन पर सोते मरीज

पर्ची कटते ही दलाल हो जाते हावी

मरीज को डॉक्टर से दिखाने के लिए ज्योंहि परिजन पर्ची काटते हैं त्यों ही दलाल पर्ची को झपट लेते हैं और डॉक्टर के पास जा कर दिखाते हैं तथा परिसर से बाहर जाकर दवा की खरीदारी भी कराते हैं। इनमें इनका कमीशन तय होता है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज में फिर से भीषण सड़क हादसा, एक की दर्दनाक मौत

बेड के अभाव में मरीज सोते जमीन पर

जिला अस्पताल होने के बावजूद इमरजेंसी वार्ड में बेड का अकाल बना रहता है। जिसके चलते कुछ मरीजों जमीन पर सो कर बारी का प्रतीक्षा करना पड़ता हैं।