महराजगंज: प्रशासन रहा अलर्ट, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, वाहनों की सघन चेकिंग, जानिये क्या रही वजह..

डीएन संवाददाता

महराजगंज प्रशासन बुधवार सुबह से अलर्ट रहा और जगह-जगह पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान संदिग्ध वाहनों को रोककर उनकी तलाशी भी ली। डाइनामाइट न्यूज से जानिये इन सबके पीछे की खास वजह

फ्लैग मार्च करती पुलिस
फ्लैग मार्च करती पुलिस


फरेन्दा (महराजगंज): बुधवार को जिला प्रशासन अन्य सामान्य दिनों की अपेक्षा काफी मुस्तैद रहा। पुलिस ने कई जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला और संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली। दरअसल, ये सब कुछ रामनगरी अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिये ऐतिहासिक भूमि पूजन के मद्देनजर किया गया। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर यहां की सुरक्षा व्यस्था को भी टाइट रखा। 

बुधवार को अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के कार्यक्रम को देखते हुए बुधवार को पुलिस ने फरेंदा कस्बे में आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की। साथ ही फरेंदा कस्बे में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च भी निकाला गया। 

सीओ फरेंदा अशोक कुमार मिश्न व थानाध्यक्ष फरेंदा मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में फरेंदा थाने से फ्लैग मार्च की शुरऊता की गयी,  जो कस्बे के विभिन्न चौराहों व गलियों से होकर गुजरा। इस दौरान पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था बहाल रखने की भी अपील की और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग मांगा।

फरेंदा कस्बे के दक्षिणी बाईपास पर पुलिस ने कस्बे से होकर आने-जाने वाले वाहनों के सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने लोगों पर पैनी नजर बनाए रखी थी। इस अवसर पर तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
 










संबंधित समाचार