Mahindra Scorpio: एक बार फिर महंगी हुई महिंद्रा की एसयूवी, जानिए जेब पर पड़ेगी कितनी भारी

Mahindra and Mahindra ने एक बार फिर से एसयूवी की कीमत बढ़ा दी है। कंपनी ने अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से कारों की कीमत में बढ़ोतरी की है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 12 July 2021, 5:23 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः Mahindra and Mahindra ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक Scorpio के दाम बढ़ा दिए हैं। अब स्कोर्पियो के अलग-अलग वैरिएंट की कीमत बढ़ा दी है।

कंपनी ने इस कार पर 38,000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। महिंद्र स्कोर्पियो की कीमत अब दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 12.59 लाख रुपये से शुरू होगी। पहले ये 12.32 लाख रुपये से शुरू होती थी। 

S3+,S5, S7, S9 और S11 हैं. S3+ का प्राइस 27,000 रुपये बढ़कर 12.59 लाख रुपये, S5 का 28,000 रुपये बढ़कर 13.30 लाख रुपये और S11 का 38,000 रुपये बढ़कर 17.40 लाख रुपये हो गया है। 

महिंद्रा थार

महिंद्रा ने अपनी सबसे ज्यादा बिकनेवाली कारों में शुमार महिंद्रा थार सेकेंड जनरेशन मॉडल की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की है। थार एसयूवी अब 92,000 रुपये तक महंगी हो गई है।

Mahindra XUV300 कॉम्पैक्ट SUV की कीमत में 2 फीसदी का इजाफा किया गया है। यह एसयूवी अब 3,606 रुपये से 24,029 रुपये तक महंगी हो गई है। वहीं, मिड-साइज एसयूवी XUV500 के दाम 3,068 रुपये तक बढ़ गए हैं। महिंद्रा स्कॉर्पियो की कीमत में 2 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। स्कॉर्पियो की कीमत में 27,211 रुपये से लेकर 37,395 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।

महिंद्रा के लाइनअप में इस समय 9 से ज्यादा नई कारें हैं जिन्हें 2026 तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी भारतीय बाजार में जल्द ही नई Bolero Neo लाने जा रही है। इसके अलावा महिंद्रा के लेटेस्ट मॉडल में ऑल-न्यू XUV700 (एक्सयूवी700) है जिसे इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जाना है।

Published : 
  • 12 July 2021, 5:23 PM IST

Related News

No related posts found.