महिंद्रा ने थार का नया संस्करण पेश किया, कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम) ने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) ‘थार’ का नया संस्करण सोमवार को पेश किया। इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 9 January 2023, 3:09 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम) ने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) ‘थार’ का नया संस्करण सोमवार को पेश किया। इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है।

कंपनी ने बयान में कहा है कि नया संस्करण मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगा।

डीजल से चलने वाले दो मैनुअल रियर व्हील ड्राइव संस्करण की कीमत 9.99 लाख रुपये और 10.99 लाख रुपये है, जबकि पेट्रोल मॉडल की कीमत 13.49 लाख रुपये है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (ऑटोमोटिव खंड) विजय नाकरा ने कहा, ‘‘हमने अपनी पेशकश को और बेहतर बनाने के लिए अपने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण सुधारों के साथ थार का नया संस्करण तैयार किया है।’’

Published : 
  • 9 January 2023, 3:09 PM IST

Related News

No related posts found.