

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में रविवार सुबह कुछ अज्ञात लोगों ने कपूरबावड़ी पुल पर दो जलते हुए टायर फेंक दिए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में रविवार सुबह कुछ अज्ञात लोगों ने कपूरबावड़ी पुल पर दो जलते हुए टायर फेंक दिए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय दमकलकर्मी और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की टीम मौके पर पहुंची तथा आग को काबू कर दोनों टायर को पुल से हटाया।
तड़वी के मुताबिक, घटना सुबह आठ बजकर 45 मिनट पर हुई।
यह पूछे जाने पर कि क्या इसका जालना में हाल में हुई हिंसा से संबंध है, कपूरबावड़ी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक उत्तम सोनावणे ने इससे इनकार किया और कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर शुक्रवार को जालना में पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में ठाणे शहर की मुख्य सड़कों पर शनिवार को एक रैली निकाली गई थी।
No related posts found.