Maharashtra: लातूर में दर्दनाक सड़क हादसा, सीआरपीएफ के जवान को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत

महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक अज्ञात वाहन ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 October 2023, 7:02 PM IST
google-preferred

लातूर: महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक अज्ञात वाहन ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे लातूर-नांदेड़ राजमार्ग पर हुई।

उन्होंने कहा कि राजमार्ग पर भटंगली और ममडापुर गांवों के बीच अज्ञात वाहन ने आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम के निवासी लिंगुभेरू रवि (41) को कुचल दिया और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि रवि का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि वह छुट्टी समाप्त होने पर बृहस्पतिवार को ड्यूटी पर लौट रहे थे।

अधिकारी ने कहा कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

No related posts found.