महाराष्ट्र: अकोला में दो गुटों के बीच झड़प के बाद पथराव, 14 लोगों पर मामला दर्ज
महाराष्ट्र के अकोला शहर में किसी बात को लेकर दो गुटों के बीच विवाद के कारण झड़प और पथराव हुआ। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अकोला: महाराष्ट्र के अकोला शहर में किसी बात को लेकर दो गुटों के बीच विवाद के कारण झड़प और पथराव हुआ। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार की रात को अकोट फेल पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत भीमनगर और पड़ोसी कादरी पुरा चौक पर हुई। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पुलिस ने कहा कि दोनों पक्षों के 14 लोगों पर दंगा करने का मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Maratha Reservation: मराठा और OBC कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट, 25 पर मामला दर्ज
अकोट फेल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि नशे में धुत एक व्यक्ति ने भीमनगर में कुछ लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया, जिससे इलाके में तनाव बढ़ा।
अधिकारी ने बताया कि झड़प के बाद दोनों समूहों ने इलाके के कुछ घरों पर पथराव किया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद अकोट फेल पुलिस थाने के कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के सात-सात लोगों के खिलाफ दंगा करने और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र के अकोला में झड़प: 100 से ज्यादा हिरासत में, इंटरनेट बंद, कुछ इलाकों में कर्फ्यू मे ढील
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर यकीन न करने की अपील की है।