Maharashtra: हड़ताल पर नहीं जाएंगे रेजिडेंट डॉक्टर, मांगों पर सहमति मिलने के बाद किया फैसला

महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर (एमएआरडी) ने बुधवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ बैठक के बाद हड़ताल पर नहीं जाने का फैसला लिया। बैठक में उपमुख्यमंत्री पवार डॉक्टरों की मांगों से सहमत हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 February 2024, 9:05 AM IST
google-preferred

मुंबई: महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर (एमएआरडी) ने बुधवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ बैठक के बाद हड़ताल पर नहीं जाने का फैसला लिया। बैठक में उपमुख्यमंत्री पवार डॉक्टरों की मांगों से सहमत हो गए।

राज्य के सरकारी कॉलेजों में रेजिडेंट डॉक्टरों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन एमएआरडी ने अपनी लंबित मांगों को लेकर बुधवार शाम से हड़ताल पर जाने की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें: ठाणे में फायरिंग करना पड़ा भारी, कोर्ट ने सुनाई ये सजा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एमएआरडी के प्रतिनिधियों ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ, पवार और चिकित्सा शिक्षा और औषधि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

यह भी पढ़ें: दिल्ली AIIMS के डॉक्टर पर लगे गंभीर आरोप, अदालत ने किया तलब

एमएआरडी के अनुसार, राज्य सरकार रेजिडेंट डॉक्टरों के भत्ते में तुरंत 10,000 रुपये की बढ़ोतरी करने पर सहमत हो गई है।