Maharashtra Politics: महाराष्ट्र का बड़ा सियासी खुलासा, गुवाहाटी से शिवसेना नेता संजय राउत को भी आया था ऑफर, जानिये पूरी कहानी

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा खुलासा किया है। राउत को भीगुवाहाटी से आफर आया था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शिवसेना नेता संजय राउत (फाइल फोटो )
शिवसेना नेता संजय राउत (फाइल फोटो )


नई दिल्ली: महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा खुलासा किया है।एकनाथ शिंदे के महाराष्ट्र का नया सीएम बनने के बाद से शिवसेना नेता संजय राउत ने आज एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि गुवाहाटी से उनको भी ऑफर आया था। राउत ने कहा कि यह ऑफर उन्हें शिंदे गुट की तरफ से गुवाहाटी आया था। राउत ने कहा कि मैं बालासाहेब ठाकरे को फालो करता हूं, इसलिए मैं वहां नहीं गया।

यह भी पढ़ें | Maharashtra Politics: संजय राउत का बड़ा दावा- शिवसेना के नाम एवं चुनाव निशान को ‘खरीदने’ के लिए 2000 करोड़ रुपये का सौदा

शिवसेना नेता राउत ने शिंदे गुट पर तंज भी कसा है। उन्होंने कहा कि जब सच्चाई आपके साथ है तो डर क्यों? बता दें कि शिवसेना शिंदे के बीजेपी के साथ जाने को उनकी मजबूरी बताती आई है। शिवसेना का कहना है कि शिंदे को ईडी और सीबीआइ का डर दिखाकर बीजेपी ने तोड़फोड़ की है।

यह भी पढ़ें | चुनाव आयोग के फैसले पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, कही ये बड़ी बात

बता दें कि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे अब महाराष्ट्र का सीएम बन चुके है। सीएम बनने से पहले वे लगभग 10 दिनों तक गुवाहाटी के होटल में बागी विधायकों के साथ रहे। गुवाहाटी में शिंदे गुट के साथ जाने वाले शिवसेना विधायकों की संख्या बढ़ती गई। शिंदे ने अपने साथ कुल 50 विधायकों का समर्थन बताया है, जिसमें 39 शिवसेना के विधायक है।










संबंधित समाचार