Maharashtra Politics: महाराष्ट्र का बड़ा सियासी खुलासा, गुवाहाटी से शिवसेना नेता संजय राउत को भी आया था ऑफर, जानिये पूरी कहानी

महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा खुलासा किया है। राउत को भीगुवाहाटी से आफर आया था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 July 2022, 12:21 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा खुलासा किया है।एकनाथ शिंदे के महाराष्ट्र का नया सीएम बनने के बाद से शिवसेना नेता संजय राउत ने आज एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि गुवाहाटी से उनको भी ऑफर आया था। राउत ने कहा कि यह ऑफर उन्हें शिंदे गुट की तरफ से गुवाहाटी आया था। राउत ने कहा कि मैं बालासाहेब ठाकरे को फालो करता हूं, इसलिए मैं वहां नहीं गया।

शिवसेना नेता राउत ने शिंदे गुट पर तंज भी कसा है। उन्होंने कहा कि जब सच्चाई आपके साथ है तो डर क्यों? बता दें कि शिवसेना शिंदे के बीजेपी के साथ जाने को उनकी मजबूरी बताती आई है। शिवसेना का कहना है कि शिंदे को ईडी और सीबीआइ का डर दिखाकर बीजेपी ने तोड़फोड़ की है।

बता दें कि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे अब महाराष्ट्र का सीएम बन चुके है। सीएम बनने से पहले वे लगभग 10 दिनों तक गुवाहाटी के होटल में बागी विधायकों के साथ रहे। गुवाहाटी में शिंदे गुट के साथ जाने वाले शिवसेना विधायकों की संख्या बढ़ती गई। शिंदे ने अपने साथ कुल 50 विधायकों का समर्थन बताया है, जिसमें 39 शिवसेना के विधायक है।

Published : 
  • 2 July 2022, 12:21 PM IST