Maharashtra: रायगढ़ में पुलिस के वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति घायल, मामला दर्ज
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पुलिस के वाहन की टक्कर लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
ठाणे: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पुलिस के वाहन की टक्कर लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार शाम एक झुग्गी बस्ती की है। पुलिस की एक टीम वहां जुआरियों के एक समूह को पकड़ने गई थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस वाहन का चालक नियंत्रण खो बैठा जिसके बाद वाहन एक कॉलेज परिसर की दीवार से जा टकराया तथा क्षतिग्रस्त हो गया।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: ठाणे में अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, एक घायल
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘पनवेल पुलिस थाने को बृहस्पतिवार को सूचना मिली कि कुछ लोग एक कॉलेज के पास मैदान में जुआ खेल रहे हैं। इसके बाद पुलिस की एक टीम शाम करीब चार बजकर 50 मिनट पर जीप से वहां पहुंची। पुलिस को देख जुआरी भागने लगे।’’
हंगामे के दौरान पुलिस वाहन के चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन से एक झुग्गीवासी अशोक शिवराम मंजुले को टक्कर लग गई। मंजुले को गंभीर चोटें आई हैं। अधिकारी ने बताया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि कॉलेज परिसर की दीवार से टकराने के कारण पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र में बड़ा हादसा: ठाणे में ट्रक ने जीप को मारी टक्कर, चार लोगों की मौत,जानिये पूरा मामला
अधिकारी ने बताया कि वाहन चला रहे कांस्टेबल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 (तेज गति से गाड़ी चलाना), 337 (चोट पहुंचाना), 338 (गंभीर चोट पहुंचाना) और 427 (नुकसान पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।