महाराष्ट्र : गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या की

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों ने 38 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 3 December 2023, 1:45 PM IST
google-preferred

गढ़चिरौली: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों ने 38 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि कोरची तालुका के मोरकुटी गांव निवासी चमरा मडावी को शनिवार देर रात नक्सलियों ने उसके घर से उठा लिया और गांव के बाहरी इलाके में उसकी हत्या कर दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीलोत्पल ने कहा कि मडावी प्रतिबंधित संगठन का समर्थक था और उसे पिछले साल पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में नक्सलियों को गोला-बारूद की आपूर्ति करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने बताया कि मडावी की बहन भी नक्सली है और उसकी शादी माओवादियों के डिविजनल कमेटी सदस्य (डीवीसी) मानसिंह होली से हुई है।

अधिकारी ने कहा कि ऐसा संदेह है कि मडावी ने गोला-बारूद की आपूर्ति के लिए नक्सलियों से पैसे लिए थे और यह हत्या उसी से संबंधित घटनाक्रम से जुड़ी हो सकती है।

Published : 
  • 3 December 2023, 1:45 PM IST

Related News

No related posts found.