Maharashtra: नाना पटोले का आया बड़ा बयान , भाजपा के खिलाफ लड़ने के लिये कांग्रेस में है स्वागत

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है और वह सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ लड़ाई में उसके (कांग्रेस के) साथ आने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति का स्वागत करेगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांग्रेस  महाराष्ट्र के अध्यक्ष नाना पटोले
कांग्रेस महाराष्ट्र के अध्यक्ष नाना पटोले


अकोला: कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है और वह सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ लड़ाई में उसके (कांग्रेस के) साथ आने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति का स्वागत करेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पटोले महाराष्ट्र के अकोला में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

महाराष्ट्र की स्थिति के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “गठबंधन में शामिल होने के लिए वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) प्रमुख प्रकाश आंबेडकर की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं आया है। हम आंबेडकर के साथ इस पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं।” राज्य में कांग्रेस का उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ गठबंधन है।

उन्होंने कहा, “लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है। पार्टी ने अकोला लोकसभा क्षेत्र के लिए अपना उम्मीदवार भी तय कर लिया है। अकोला से पार्टी का उम्मीदवार निश्चित रूप से चुनाव जीतेगा।”

लोकसभा के पूर्व सदस्य ने कहा कि अगर कोई भाजपा के खिलाफ लड़ने के लिए कांग्रेस के साथ आता है, तो ‘‘हम उनका स्वागत करते हैं’’।

पटोले ने अन्य दलों के नेताओं को शामिल करने के लिए भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि सत्ताधारी दल को राज्य में बेरोजगार युवाओं के भविष्य की कोई चिंता नहीं है।

उन्होंने आरोप लगाया, “सरकार केवल फसल बीमा कंपनियों का समर्थन कर रही है, किसानों का नहीं।”

कांग्रेस नेता ने यह भी दावा किया कि पूरे महाराष्ट्र के स्कूलों में एक लाख शिक्षकों की कमी है।










संबंधित समाचार