महाराष्ट्र: नागपुर शहर में शराब के लिए 20 रुपये नहीं दिये तो चाकू मारकर घायल किया
महाराष्ट्र के नागपुर शहर में शराब खरीदने के लिए 20 रुपये देने से इनकार करने पर एक व्यक्ति ने 45 वर्षीय दूसरे व्यक्ति पर कथित रूप से से हमला कर दिया।
नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में शराब खरीदने के लिए 20 रुपये देने से इनकार करने पर एक व्यक्ति ने 45 वर्षीय दूसरे व्यक्ति पर कथित रूप से चाकू से हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि त्रिमूर्ति नगर में शारदा नगर बस स्टैंड के समीप मंगलवार को रात करीब आठ बजे यह वारदात हुई।
यह भी पढ़ें |
Nagpur: मानसिक बीमारी से पीड़ित महिला ने चाकू घोंपकर सास की हत्या कर दी
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘नितिन बौरासी बस स्टैंड पर बैठा था, उसी बीच 42 वर्षीय आरोपी उसके पास आया और शराब खरीदने के लिए 20 रुपये मांगने लगा। लेकिन नितिन ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने चाकू से उसकी छाती पर वार कर दिया जिससे नितिन घायल होकर बेहोश हो गया।’’
उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने पर राणाप्रताप नगर थाने से एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा और उसने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें |
पुलिस पर भीड़ का हमला, नेताओं के भड़काऊ बयान, जानिये क्या बोले डिप्टी सीएम
अधिकारी ने बताया कि घायल नितिन को अस्पताल ले जाया गया तथा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या के प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया एवं उसे हिरासत में ले लिया।