Maharashtra: शरद पवार के साथ पीएम मोदी के मंच साझा करने पर जानिये क्या बोले ये कांग्रेसी नेता
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार का पुणे में एक पुरस्कार समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मंच साझा करना राकांपा प्रमुख का निजी निर्णय है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
पुणे: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार का पुणे में एक पुरस्कार समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मंच साझा करना राकांपा प्रमुख का निजी निर्णय है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, महान स्वतंत्रता सेनानी की विरासत का सम्मान करने के लिए 1983 में तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट द्वारा गठित लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रदान किया जाएगा और इस कार्यक्रम में पवार को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Tilak Award Function: जानिये क्या हुआ जब पीएम मोदी और शरद पवार आये साथ, पढ़ें पुणे में तिलक पुरस्कार समारोह की खास बातें
इस कार्यक्रम में पवार के शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर चव्हाण ने सातारा में संवाददाताओं से कहा कि यह उनका निजी फैसला है।
कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना (यूबीटी) महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी के सदस्य हैं।
यह भी पढ़ें |
Uniform Civil Code: शरद पवार ने यूसीसी पर सरकार को समर्थन देने के लिये रखीं ये शर्तें, मांगा स्पष्टीकरण, जानिये पूरा अपडेट