महाराष्ट्र : पुलिस बल में ट्रांसजेंडर की भर्ती के लिए गृह विभाग ने शारीरिक परीक्षण का मानदंड तय किया

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के गृह विभाग ने पुलिस बल में ट्रांसजेंडर की भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण का मानदंड तय किया है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


नागपुर: महाराष्ट्र के गृह विभाग ने पुलिस बल में ट्रांसजेंडर की भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण का मानदंड तय किया है। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इससे कुछ दिन पहले राज्य सरकार ने बंबई उच्च न्यायालय को बताया था कि वह ऐसे उम्मीदवारों के लिए एक नयी प्रणाली बनाएगी।

आधिकारिक आदेश के मुताबिक ट्रांसजेंडर श्रेणी के तहत, उम्मीदवारों को पुरुष अथवा महिला के रूप में स्वयं की पहचान करने की आवश्यकता होगी और वे तदनुसार शारीरिक परीक्षण के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

महाराष्ट्र पुलिस ने हाल ही में 18,331 पदों को भरने की कवायद शुरू की है, जिनमें ज्यादातर पद कांस्टेबल के हैं।

 










संबंधित समाचार