महाराष्ट्र: हाथियों के झुंड ने गोंदिया जिले के गांवों में मचाई तबाही

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र में गोंडिया से चार महीने दूर चला गया हाथियों का एक झुंड वापस लौट आया है। वन विभाग के अधिकारी उनकी गतिविधियों पर नज़र रख रहे हैं।

हाथियों का झुंड (फाइल)
हाथियों का झुंड (फाइल)


गोंदिया: महाराष्ट्र में गोंडिया से चार महीने दूर चला गया हाथियों का एक झुंड वापस लौट आया है। वन विभाग के अधिकारी उनकी गतिविधियों पर नज़र रख रहे हैं।

वन विभाग के अधिकारियों ने हाथियों की मानवों के साथ टकराव की आशंका को लेकर चिंता भी व्यक्त की है।

अधिकारियों ने बताया कि 15-16 हाथियों के झुंड को 26 अप्रैल को नवेगांव राष्ट्रीय उद्यान के आसपास देखा गया जो घने जंगलों से घिरा है और वहां पानी की पर्याप्त उपलब्धता है।

नवेगांव नागझिरा बाघ अभयारण्य क्षेत्र निदेशक और वन संरक्षक जयराम गौड़ा आर ने कहा कि वे हाथियों की गतिविधियों पर नज़र रख रहे हैं और आसपास रहने वाले लोगों के लिए जागरूकता सत्र आयोजित कर रहे हैं।

सहायक वन संरक्षक दादा राउत ने कहा कि झुंड अब रानीडोह के पास डेरा डाले हुए है।

गौड़ा के अनुसार, हाथियों की वापसी एक अच्छा संकेत है लेकिन उन्हें इस बात की भी चिंता है कि हाथी धान की फसल को नुकसान पहुंचा सकते हैं।










संबंधित समाचार