महाराष्ट्र: राज्यपाल ने विद्यार्थियों की पर्याप्त नींद के लिए स्कूल के समय में बदलाव का सुझाव दिया

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने स्कूल के समय में बदलाव का सुझाव दिया है ताकि विद्यार्थी पर्याप्त समय तक सो सकें। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राज्यपाल ने विद्यार्थियों की पर्याप्त नींद के लिए स्कूल के समय में बदलाव का सुझाव दिया
राज्यपाल ने विद्यार्थियों की पर्याप्त नींद के लिए स्कूल के समय में बदलाव का सुझाव दिया


मुंबई:  महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने स्कूल के समय में बदलाव का सुझाव दिया है ताकि विद्यार्थी पर्याप्त समय तक सो सकें।

उन्होंने मंगलवार को राज्य शिक्षा विभाग के एक कार्यक्रम में कहा कि लोगों के नींद लेने का समय परिवर्तित हुआ है।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात, जानिये पूरा अपडेट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बैस ने कहा कि एक लोकप्रिय कहावत है कि जल्दी सोना और जल्दी उठना, किसी व्यक्ति को बुद्धिमान बनाता है।

राज्यपाल ने कहा कि इन दिनों बच्चे आधी रात तक जागते हैं और उन्हें स्कूल के लिए जल्दी उठना पड़ता है जिससे उनकी नींद पूरी नहीं हो पाती है।

यह भी पढ़ें | मुंबई: उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ विधायक फतेह बहादुर सिंह ने की महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात

बैस ने कहा,''मैं अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह करूंगा कि विद्यार्थी सुबह पर्याप्त नींद ले सकें, उन्हें स्कूल का समय बदलने पर विचार करना चाहिए।''

 










संबंधित समाचार