Crime News: कारोबारी से 5.02 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, महिला समेत दो के खिलाफ मुकदमा, जानिये पूरा मामला
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने एक कारोबारी से 5.02 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी को लेकर एक व्यक्ति और महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
ठाणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने एक कारोबारी से 5.02 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी को लेकर एक व्यक्ति और महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
भायंदर पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी, एक कारोबार परामर्श कंपनी का प्रतिनिधित्व करते थे और पीड़ित की कंपनी को अन्य कंपनियों से एक समझौते के तहत काम दिलाते थे।
यह भी पढ़ें |
Loan Fraud: ऋण लेने वाले रहे सावंधान, जानिये लोन दिलाने का झांसा देकर कैसे लूटे गये लाखों रुपये
उन्होंने कहा कि आरोपी ने इस प्रक्रिया में पिछले दो वर्षों में विभिन्न कंपनियों से प्राप्त 5.02 करोड़ रुपये कथित तौर पर धोखाधड़ी करके निकाल लिये।
कारोबारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वाघात) और 34 (सामान्य इरादे से कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कार्य) के तहत मामला दर्ज किया।
यह भी पढ़ें |
Cyber Crime: नौकारी के नाम पर बड़ी साइबर ठगी, जालसाजों ने लूटे 37 लाख, जानिये कैसे बनाया शिकार
अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच चल रही है।