Maharashtra : नवी मुंबई में निवेश के नाम पर व्यक्ति से 30 लाख की धोखाधड़ी
महाराष्ट्र में शेयर में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाने का झांसा देकर दो लोगों ने नवी मुंबई के एक व्यक्ति से कथित तौर पर 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
ठाणे: महाराष्ट्र में शेयर में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाने का झांसा देकर दो लोगों ने नवी मुंबई के एक व्यक्ति से कथित तौर पर 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उरण पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी पिता-पुत्र ने उरण क्षेत्र के निवासी 37 वर्षीय व्यक्ति को प्रति माह 20 फीसदी मुनाफा कमाने का आश्वासन दिया तथा इस साल अगस्त में शेयरों में 30 लाख रुपये का निवेश करवाया।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra : नवी मुंबई में निवेश के नाम पर व्यक्ति से 24 लाख की धोखाधड़ी
पुलिस ने बताया कि जब पीड़ित व्यक्ति को वादे के मुताबिक मुनाफा नहीं मिला, तब उसने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 34 (साझा मंशा) के तहत मामला दर्ज किया।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: नवी मुंबई में खुद को IRDAI अधिकारी बताकर ठगे 28.8 लाख रुपए, आरोप में दो पर FIR दर्ज