महाराष्ट्र: प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद बेचने और संग्रह करने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में अपनी गुमटी पर कथित तौर पर प्रतिबंधित तंबाकू उत्पादों का भंडारण और बिक्री करने के आरोप में पुलिस ने पांच पान गुमटी मालिकों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 November 2023, 11:47 AM IST
google-preferred

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में अपनी गुमटी पर कथित तौर पर प्रतिबंधित तंबाकू उत्पादों का भंडारण और बिक्री करने के आरोप में पुलिस ने पांच पान गुमटी मालिकों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) की छापेमारी के बाद शहर के नौपाड़ा इलाके में दुकानें संचालित करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 328, 273, 272, 188 तथा खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम व एफडीए नियमों की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

अधिकारी ने बताया कि 31,744 रुपये मूल्य के प्रतिबंधित तंबाकू उत्पादों की बरामदगी के बाद एफडीए के अधिकारियों ने पांचों गुमटियों को सील कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान गनश्याम गौदीन पटेल, महेश श्रीराम पटेल, रामचन्द्र श्यामलाल पटेल, ओमप्रकाश मोहनलाल पटेल और कोंडीराम नारायण पवार के रूप में हुई तथा मामले की जांच जारी है।