Maharashtra: ठाणे में चाय की दुकान में लगी आग,आग बुझाने की कोशिश में एक दमकल कर्मी झुलसा

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बुधवार को तड़के चाय की एक दुकान में लगी आग बुझाने के दौरान 30 वर्षीय दमकल कर्मी झुलस गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 27 September 2023, 1:27 PM IST
google-preferred

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बुधवार को तड़के चाय की एक दुकान में लगी आग बुझाने के दौरान 30 वर्षीय दमकल कर्मी झुलस गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासिन तडवी ने बताया कि दिवा क्षेत्र के खरदी गांव में स्थित दुकान में देर रात दो बजकर 50 मिनट पर रसोई गैस के दो सिलेंडर फट गए और उनमें आग लग गई।

सूचना मिलने के बाद दिवा में नगर निगम के दमकल केंद्र से कर्मी मौके पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने का प्रयास करते समय दमकल कर्मी प्रतीक बम्बार्डे के हाथ झुलस गए।

एक दमकल अधिकारी ने बताया कि घायल दमकल कर्मी का एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया और अब वह पहले से बेहतर है।

तडवी ने बताया कि आग पर तड़के सवा तीन बजे काबू पा लिया गया और दुकान में सिलेंडर विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

Published : 
  • 27 September 2023, 1:27 PM IST

Related News

No related posts found.