Maharashtra: ठाणे में चार मंजिला इमारत में लगी आग, सामान जलकर खाक

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रविवार तड़के चार मंजिला इमारत में एक फ्लैट में आग लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ठाणे में चार मंजिला इमारत में  लगी आग
ठाणे में चार मंजिला इमारत में लगी आग


ठाणे:  महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रविवार तड़के चार मंजिला इमारत में एक फ्लैट में आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि एक दंपति और उनके तीन बच्चे घर में थे जोकि सुरक्षित बाहर निकल गए थे।

यह भी पढ़ें: नवी मुंबई में क्रेन से कुचलकर 20 वर्षीय मजदूर की दर्दनाक मौत, ऑपरेटर के खिलाफ शिकायत दर्ज 

उन्होंने बताया कि दिवा इलाके में कल्याण फाटा स्थित इमारत की चौथी मंजिल पर स्थित फ्लैट में तड़के करीब 3.57 बजे आग लग गई।

अधिकारी ने बताया कि आग शायद कूलर में लगी थी जो तेजी से बिजली के बोर्ड, तारों, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, अलमारी, कपड़े और कागजों तक फैल गई, आग से घर को काफी नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ें: अंगीठी से झोपड़ी में आग लगने पर वृद्ध महिला की मौत

सूचना मिलने पर स्थानीय दमकलकर्मी और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की टीम मौके पर पहुंची।

अधिकारी ने बताया कि आग पर तड़के 4.35 बजे काबू पाया जा सका, आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।










संबंधित समाचार