Maharashtra: ठाणे के भिवंडी में शॉपिंग कॉम्पलेक्स में शॉर्ट-सर्किट से लगी आग,चार दुकानें जलकर खाक
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में आग लगने से चार दुकानें जलकर खाक हो गईं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में आग लगने से चार दुकानें जलकर खाक हो गईं। एक स्थानीय अधिकारी ने सोमवार को यह जानकार दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भिवंडी-निजामपुर नगर निगम के आयुक्त अजय वैद्य ने बताया कि रविवार और सोमवार की दरमियानी रात में हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ें |
Fire in Maharashtra: इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट से चार मंज़िला मकान में लगी आग, 13 लोग बचाये गये
उन्होंने बताया कि आग तीन बत्ती इलाके में स्थित खरीदारी परिसर (शॉपिंग कॉम्पलेक्स) की एक दुकान में लगी और अन्य प्रतिष्ठानों तक फैल गई।
अधिकारी ने बताया कि चार दुकानें पूरी तरह से नष्ट हो गईं, जिनमें से एक दुकान स्कूल बैग की थी और अन्य कपड़ों की थीं।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: ठाणे के एक इलाके में लगी आग से पांच वाहन जलकर खाक
सूचना मिलने के बाद स्थानीय दमकलकर्मी तीन दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आग पर देर रात एक बजकर 30 मिनट तक काबू पा लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने की वजह संभवत: शॉर्ट-सर्किट हो सकती है।