Maharashtra : मुंबई के गिरगांव में 14 मंजिला इमारत में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर , 27 लोगों को बचाया

डीएन ब्यूरो

दक्षिण मुंबई के गिरगांव में शनिवार को एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई जिससे 27 लोगों को बचाया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

इमारत में लगी आग
इमारत में लगी आग


मुंबई: दक्षिण मुंबई के गिरगांव में शनिवार को एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई जिससे 27 लोगों को बचाया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग अपराह्न दो बजकर करीब 25 मिनट पर लगी और 15 मिनट के भीतर ही यानी दो बजकर करीब 40 मिनट पर आग बुझा ली गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘ सिक्का नगर स्थित 14 मंजिला इमारत में पहले तल पर बिजली के तारों को ले जाने वाली नाली में आग लगी जिसकी वजह से पूरी इमारत में घना धुंआ भर गया लेकिन हम इमारत में रह रहे 27 लोगों को सुरक्षित निकालने में सफल रहे। बचाए गए लोगों में 17 महिलाएं, पांच पुरुष और पांच बच्चे शामिल हैं।’’

उन्होंने बताया कि आग नाली में मौजूद बिजली के तार और अन्य उपकरणों तक सीमित रही और छत का दरवाजा खोलने के बाद इमारत के विभिन्न तलों पर रह रहे लोगों को बचाया गया।










संबंधित समाचार