Maharashtra: पालघर में महिला को चाकू मारने के आरोप में पूर्व प्रेमी गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पालघर जिले से 23 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी पूर्व प्रेमिका को चाकू मारकर घायल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 January 2024, 5:24 PM IST
google-preferred

पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले से 23 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी पूर्व प्रेमिका को चाकू मारकर घायल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

हमले में जख्मी हुई महिला का इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: ठाणे में आठ बंधुआ मजदूरों को बचाया गया, ईंट भट्ठा मालिक पर मामला दर्ज

आरोपी विकास वर्मा ने मंगलवार को नालासोपारा की 22-वर्षीय महिला को निशाना बनाया। महिला की उस व्यक्ति से दोस्ती थी, लेकिन लगातार झगड़ों के कारण दो साल से अधिक पहले महिला ने आरोपी के संदेशों का जवाब देना बंद कर दिया था तथा दोनों अलग हो चुके थे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि संबध खत्म होने के बाद भी वर्मा ने महिला का पीछा करना जारी रखा। उन्होंने बताया कि महिला ने पिछले साल 21 अक्टूबर को उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें: समृद्धि एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, तीन लोगों की मौत

मंगलवार सुबह करीब 7.45 बजे जब महिला काम पर जा रही थी उसी वक्त वर्मा ने उसकी छाती और पेट पर चाकू से हमले किये। स्थानीय लोगों ने वर्मा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि अचोले पुलिस ने वर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया है।

Published : 
  • 25 January 2024, 5:24 PM IST

Related News

No related posts found.