Maharashtra: बिजली कर्मचारी ने दुर्घटना में दोनों गंवाए हाथ , तीन महीने बाद जागी पुलिस, मामला दर्ज

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र की सरकारी बिजली वितरण कंपनी के एक अनुबंधित कर्मचारी के एक दुर्घटना में दोनों हाथ गंवाने के तीन महीने बाद नवी मुंबई पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बिजली कर्मचारी ने दुर्घटना में दोनों गंवाए हाथ (प्रतीकात्मक छवि)
बिजली कर्मचारी ने दुर्घटना में दोनों गंवाए हाथ (प्रतीकात्मक छवि)


ठाणे: महाराष्ट्र की सरकारी बिजली वितरण कंपनी के एक अनुबंधित कर्मचारी के एक दुर्घटना में दोनों हाथ गंवाने के तीन महीने बाद नवी मुंबई पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तुर्भे पुलिस थाने के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र में ठाणे जिले के मुंब्रा इलाके के 32 वर्षीय पीड़ित का अभी तक इलाज चल रहा था। उसने उपचार के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करायी जिसके बाद सोमवार को मामला दर्ज किया गया।

उसने शिकायत के हवाले से कहा कि 28 जून को उसे पावने गांव में बिजली के एक खंभे पर एक खराबी को ठीक करने का काम दिया गया।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: महिला की मौत के नौ महीने बाद तीन लोगों पर हत्या का मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि लाइनमैन ने कथित तौर पर गलत बिजली आपूर्ति ब्रेकर बंद कर दिया था।

उन्होंने बताया कि जब पीड़ित कर्मचारी खंभे पर चढ़ा और तार को छूआ तो एक विस्फोट हुआ। वह नीचे गिर पड़ा और उसके हाथ तथा पैरों में फ्रैक्चर तथा सिर के पीछे गंभीर चोटें आयीं।

पुलिस ने शिकायत के हवाले से बताया कि बाद में इलाज के दौरान उसके दोनों हाथ काटने पड़े।

यह भी पढ़ें | पावरलूम इकाई के मालिक से 1.13 करोड़ रुपये की ठगी, जानिये पूरी वारदात के बारे में

शिकायत में लाइनमैन, सेक्शन इंजीनियर और कंपनी (जिसे काम का ठेका दिया गया था) को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया गया क्योंकि उसने पीड़ित कर्मचारी को काम के लिए निजी सुरक्षात्मक उपकरण मुहैया नहीं कराए थे।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर लाइनमैन, सेक्शन इंजीनियर और कंपनी के निदेशक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 338 (दूसरों की निजी सुरक्षा या जान खतरे में डालकर गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत एक मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार